गोमिया के लोगों को पाइपलाइन से मुहैया कराया जाएगा स्वच्छ पानी : विधायक

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। गोमिया के सभी क्षेत्र में लोगों को पाइपलाइन से स्वच्छ पानी मुहैया कराया जाएगा। इस प्रस्तावित योजना की ‘जल जीवन मिशन’ के तहत प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पत्र पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सौंप दिया गया है। उक्‍त बातें गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने कही।

विधायक ने कहा कि राज्य के तत्कालीन पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा पीत पत्र के माध्यम से विभाग को दिए गए निर्देश के आलोक में गोमिया प्रखंड के शेष बचे सभी गांवों में पाइपलाइन द्वारा जलापूर्ति की प्रस्तावित योजना का स्थल निरीक्षण, सर्वेक्षण एवं डीपीआर बनाने का काम पूरा किया जा चुका है। इसकी तकनीकी स्वीकृति हो चुकी है। इसके आलोक में विभाग द्वारा अविलंब प्रशासनिक स्वीकृति दि‍या जाना चाहिए, जिससे संबधित क्षेत्रों में पाइपलाइन द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए कार्य शुरू किया जा सके। लोगों को स्वच्छ पानी पाइपलाइन द्वारा मिल सके।

विधायक ने बताया कि गोमिया क्षेत्र की कई पंचायतों में कोनार नदी से पाइपलाइन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। इसी प्रकार गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत की 10 जगहों पर सीसीएल के सीएसआर मद से पानी की डीप बोरिंग करायी जाएगी। इससे संबंधित क्षेत्र के लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सकेगा। गोमिया क्षेत्र के लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं भी प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध करायी जाएगी।