छपरा- मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

बिहार
Spread the love

छपरा। जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो टाॅल प्लाजा के पास अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत शुक्रवार को हो गई। वह भेल्दी थाना क्षेत्र के खरीदाहां गांव निवासी रामजीवन शर्मा के 35 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र शर्मा था। 

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र शर्मा सोनहो बाजार पर मीट खरीदने के लिए गया था और वहां से मीट खरीद कर अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे वीरेंद्र शर्मा तथा उसका एक दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस घटना में उसका एक साथी घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

इस घटना के कारण परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है ।घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चल रही है। समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है।