विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में समाजिक अंकेक्षण के ज्यूरी सदस्यों ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई मंगलवार को की। इसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी जोहन टुड्डू ने की। जनसुनवाई में ज्यूरी सदस्यों में प्रमुख नीतू पाण्डेय, जिप सदस्य हसन रजवार, स्वयं सहायता महिला प्रतिनिधि नीलम कुमारी, बीआरपी एसएयू आशीष चतुर्वेदी, बीआरपीएपसी अमित कुमार, बीपीओ संतोष सिंह यादव भी मौजूद थे।
जनसुनवाई में 14 पंचायत में संचालित बिरसा हरित योजना के तहत बागवानी योजना की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रखंड के जेएसएलपीएस बीपीएम अभिषेक कुमार पर 500 रुपये का जुर्माना और अन्य संबंधित कर्मियों सहित आम बागवानी के भेंडर पर भी जुर्माना लगाया गया।
मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि पिंकू पांडेय, बीपीओ संतोष सिंह यादव, कनीय अभियंता मंदीप राम, जेएसलपीएस बीपीएम अभिषेक कुमार, ओपरेटर श्रीकांत सिंह, एकाउंटेंट धीरज पांडेय, नरेंद्र सिंह सहित सभी पंचायत कर्मी, जनप्रतिनिधि, मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सचिव उपस्थित थे।