रांची। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में 5 मार्च से आयोजित किसान मेला के उद्यान प्रदर्शनी में बागवानी से जुड़े सभी लोग शामिल हो सकते हैं। विवि परिसर में होने वाले पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक एवं एग्रोटेक-2021 मेले में उद्यान प्रदर्शनी के लिए भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। झारखंड प्रदेश में बागवानी क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए पंडाल में सब्जी, मसाले, फल, गमले में फूल एवं पत्तेदार पौधे, कट फ्लावर, संरक्षित फल-पदार्थ आदि के विभिन्न वर्ग एवं खंड के अधीन प्रादर्श को प्रदर्शित किया जायेगा।
प्रादर्श का निः शुल्क पंजीयन और प्रविष्टि 5 मार्च को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराया जा सकता है। प्रादर्श प्रविष्टि कार्ड पर प्रदर्शकों को नाम, पहचान एवं चिन्ह को लगाना वर्जित किया गया है। प्रत्येक खंड के प्रादर्श को उद्यान विशेषज्ञ समिति की अनुशंसा पर एक-एक प्रथम और द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसमें निर्णयकों का निर्णय सर्वमान्य होगा। प्रतिभागियों के प्रादर्श सामानों की वापसी 7 मार्च को शाम 4 बजे होगी। इस सबंध में मोबाइल संख्या 94313 25719/9939055961 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
उद्यान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ केके झा ने बताया कि प्रदर्शनी में शरीक होने की सूचना विभिन्न माध्यमों से जारी की जा चुकी है। झारखंड सहित पूर्वी क्षेत्रों के बागवानी से जुड़े किसान, संस्थान, बागवानी प्रेमी, गृहणी एवं माली आदि प्रदर्शनी में शामिल हो सकेंगे। उद्यान प्रदर्शनी में कोविड -19 के मद्देनजर जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा है।
उद्यान प्रदर्शनी में सब्जियों के वर्ग में फूलगोभी, पत्तागोभी, गांठगोभी, ब्रोकली, टमाटर, बैंगन लंबा व गोल, आलू लाल व सफ़ेद, शिमला मिर्च, फ्रेंचबीन, सेम, मटर, मूली, गाजर, चुकंदर, लौकी, कोहड़ा, भतूआ (पेठा), ओल, शकरकंद, अरवी (पेचकी) एवं पालक साग के प्रादर्श को शामिल किया जायेगा। मसाले फसलों के वर्ग के तहत हल्दी, अदरख, लहसून, प्याज एवं मिर्च मसाला को और फल फसलों के वर्ग में पपीता लंबा व गोल, नींबू वर्गीय फल, केला सब्जी एवं पका, कटहल सब्जी वाला, अनार, अमरुद, बेर, चीकू, स्ट्राबेरी एवं इमली के प्रादर्श होंगे।
गमले में फूल वाले पौधे वर्ग के तहत बोगेनबिलिया, जिरेनियम, अन्य मौसमी फूल, ग्लैडियोलस, पिटूनिया, साल्बिया, जरबेरा, पैंजी, गेंदा, गुलाब, सिनेरेरिया, डहेलिया एवं अन्य फूल तथा गमले में पत्तेदार पौधे के तहत क्रोटन, कोलियस, फर्न, कैक्टस, सकुलेंट, अरेलिया, पाम, बोनसाई एवं अन्य शोभाकर पौधे के प्रादर्श शामिल होंगे।
कटे फूल वाले वर्ग में गुलाब-एचटी, गुलाब-फ्लोरिडा, गुलाब-मिनिएचर, एन्टरहीनम, ग्लैडियोलस, जरबेरा हाइब्रिड व साधारण को शामिल किया जायेगा। संरक्षित फल-पदार्थ वर्ग के तहत जैली, जैम, स्कवेश व शरबत, केचप, चटनी नमकीन व मीठा, आचार नमकीन व मीठा तथा अन्य संरक्षित पदार्थ के प्रादर्श को शामिल किया जायेगा। प्रदर्शनी में केवल मालियों के वर्ग में माला, गुलदस्ता एवं बटन होल तथा केवल विद्यार्थियों के वर्ग के लिए बागवानी से सबंधित मॉडल और फल, सब्जी एवं फूल से निर्मित मॉडल के प्रादर्श भी शामिल होंगे।