बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान ने राम मंदिर के लिए दिया 2 करोड़ 11 हजार 11 रुपये का दान

अन्य राज्य धर्म/अध्यात्म
Spread the love

गांधीनगर/अहमदाबाद। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के अन्तर्गत गांधीनगर बोचासण अक्षरपुरषोत्तम स्वामीनारायण संस्थान (बीएपीएस) स्वामीनारायण संस्थान द्वारा 2 करोड़ 11 हजार 11 रुपये का चेक विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अभियान अध्यक्ष अश्विन पटेल और  संगठन मंत्री राजेश पटेल को गांधीनगर स्थित अक्षरधाम मंदिर मे आज सौंपा गया। इससे पहले अहमदाबाद स्थित एसजीवीपी स्वामीनारायण संस्थान ने 51 लाख और मणिनगर मुक्तजीवन स्वामीनारायण संस्थान ने 22,22,222 रुपये की धन राशि दी है।गौरतलब है कि कल तक देश भर से राम मंदिर के निर्माण के लिए 1,590 करोड़ रुपये प्राप्त हुए थे। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि देश के अधिकांश मंदिर और ट्रस्ट राम मंदिर के निर्माण के लिए बड़ी राशि प्रदान कर रहे हैं। मुख्यमंत्री रूपाणी ने लोगों से राम मंदिर के लिए दान देने की अपील की है।