ऑस्ट्रेलिया का म्यांमार की सेना से नेताओं को रिहा करने का आग्रह

दुनिया
Spread the love

कैनबेरा। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को म्यांमार की सेना से आग्रह किया है कि वह हिरासत में लिए गए सभी नेताओं को रिहा करे। साथ ही यह आरोप लगाया है कि इन नेताओं को गैरकानूनी रूप से हिरासत में लिया गया है।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मैरिसे पायने ने कहा है कि कैनबेरा नवम्बर 2020 के आम चुनाव के परिणामों के अनुरूप नेशनल असेंबली के शांतिपूर्ण पुनर्गठन का समर्थन करता है।

ऑस्ट्रेलिया ने म्यांमार में सेना के सत्ता पर नियंत्रण करने पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि वह  म्यांमार की जनता के साथ है। पायने ने सेना से नियमों का पालन करने का आग्रह किया है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले अमेरिका म्यांमार में मौजूदा हालातों पर चिंता जता चुका है।