अजय देवगन और काजोल ने खास अंदाज में दी एक-दूसरे को शादी की सालगिरह की बधाई

मनोरंजन
Spread the love

बॉलीवुड में एक ऐसा कपल है, जो सबके लिए प्यार की मिसाल है और वह है अजय देवगन और काजोल। आज अजय देवगन और काजल की शादी की 22वीं सालगिरह है। इस खास मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया के जरिये एक -दूसरे को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी हैं। अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक वाइन की बोतल नजर आ रही है, जिसपर अजय और काजोल की एक प्यारी सी तस्वीर बनी हुई  हैं।  बोतल पर लिखा है, ‘बैटल्ड इन 1999 ओनली एडिशन!’

वहीं काजोल ने भी इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए अजय देवगन को शादी की सालगिरह की बधाई दी है। काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है,  जिसमें अजय देवगन खड़े हैं और काजोल बैठकर उनसे बातें करती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर फैंस अजय और काजोल के इन पोस्ट्स को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘हलचल’ के सेट पर हुई। अजय देवगन ने जब काजोल को देखा तो उन्होंने उन्हें कोई भाव नहीं दिया। सेट पर वह काफी गंभीर रहते थे। वहीं काजोल थोड़ी चुलबुली थी। अजय को देखकर उन्हें थोड़ा अजीब महसूस हुआ। फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और दोनों अपने अपने रास्ते चल दिए, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। दोनों को एक बार फिर से एक साथ फिल्म ‘गुंडाराज’ में काम करने का मौका मिला। इस दौरान दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई। फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और दोनों फिर से अलग हो गए। इसके बाद दोनों फिल्म ‘इश्क’ के सेट पर मिले और विपरीत स्वभाव के होने के बावजूद दोनों में इश्क हुआ।

दुनिया से अपने प्यार को छुपाते हुए दोनों ने फिल्म ‘प्यार तो होना ही था’ के सेट पर एक दूसरे से अपनी मोहब्बत का इजहार किया और 24 फरवरी, 1999 में दोनों ने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी कर ली और प्यार को अंजाम पर पहुंचाया।

काजोल ने 20 अप्रैल, 2003 को बेटी न्यासा को जन्म दिया। न्यासा के जन्म के सात साल बाद काजोल दोबारा मां बनी और 13 सितम्बर, 2010 को बेटे युग को जन्म दिया। आज अजय और काजोल अपने बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। दोनों अक्सर कई मौकों पर साथ नजर आते हैं। काजोल और अजय देवगन की जोड़ी बॉलीवुड की सफल जोड़ियों में से एक है।