अफगान सुरक्षाबलों के अभियान में 6 आतंकवादी ढेर

दुनिया
Spread the love

काबुल। अफगान सुरक्षाबलों ने सोमवार को कुंडूज प्रांत में तालिबान के ठिकाने पर हमला कर दिया। इस हमले में 6 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि पांच अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। सरकार के प्रवक्ता एस्मातुल्लाह मुराडी ने यह जानकारी दी।

जारखरीद गांव में सोमवार तड़के किए गए हमले में सुरक्षाबलों ने तालिबान के ठिकानों पर लड़ाकू विमान से हमला कर दिया। इस हमले में 4 आतंकवादी घायल भी हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रविवार रात को खान अबाद जिले में सरकार समर्थित बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला कर दिया था। स्थानीय अधिकारी कुदरातुल्लाह साफी ने यह जानकारी दी है। हालांकि कुंडूज प्रांत में मौजूद तालिबानी आतंकवादियों ने इस संबंध में कोई भी टिप्पणी नहीं की है।