रांची विवि में शुरू होगा लिंग समानता पर 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स

झारखंड शिक्षा
Spread the love

रांची। यूजीसी की गाइड लाइन के अनुसार महिला समानता और महिलाओं के शोषण के विरुद्ध जागरुकता को लेकर रांची विश्वविद्यालय की गठित इंटरनल कमेटी की बैठक बुधवार को हुई। रांची विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार ने इसकी अध्यक्षता की। इसमें आरयू के इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज के पुस्तकालय में आयोजित की गई। बैठक में इंटरनल कमेटी की पीठासीन पदाधिकारी डॉ रेणु दीवान, डॉ आरती मेहरा, डॉ स्मृति सिंह, एलिन होरो, डॉ ब्रजेश कुमार शामिल हुए।

बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

यूजीसी के निर्देश के आलोक में 16 सदस्यीय महिलाओं के समानता एवं शोषण के विरुद्ध जागरुकता को लेकर आरयू की सलाहकार समिति बनाई गई। इसकी संरक्षक प्रतिकुलपति डॉ कामिनी कुमार के अलावे डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ के कुंदर, डॉ एस नेहार, डॉ (सिस्टर) ज्योति, डॉ पूनम कुमारी, डॉ कुमुद कला मेहता, डॉ ब्रजेश कुमार, वंदना टेटे, रेशमा सिंह, डॉ नीलू कुमारी, डॉ सुमित डे आदि शामिल हैं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को आरयू के प्रशासनिक परिसर से महिला जागरुकता रैली निकाली जाएगी। रैली का आयोजन इंटरनल कमेटी एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। प्रत्येक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विभागों में भी ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करना है।

इंटरनल कमेटी का स्थायी कार्यालय शीघ्र खोला जाएगा।

लिंग समानता विषय पर 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स आरयू के प्रत्येक महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय विभागों में लागू करने की सहमति बनी। इसका पाठ्यक्रम बनाने की जिम्मेदारी डॉ रेणु दीवान दी गई। पाठ्यक्रम को आरयू के विद्वत परिषद को बैठक में रखा जाएगा।

आरयू द्वारा बहुत जल्द टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर कही भी महिला के विरुद्ध दुर्व्यवहार के विरुद्ध शिकायत की जा सकेगी।

आरयू की इंटरनल कमेटी द्वारा किये गए कार्यक्रमों को वेब साइट पर अपलोड किया जाएगा।