पुलिस पर हमला करने के मामले में नौ महिला समेत 22 गिरफ्तार

अपराध बिहार
Spread the love

बेगूसराय। शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला करने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर थाना की पुलिस ने गुरुवार को 22 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं। मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने बताया कि बुधवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया में शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें आई। इस मामले में गुरुवार को 22 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

नगर थाना पुलिस को बुधवार को एसपी ऑफिस से दो सौ मीटर दूर पोखरिया में शराब बेचने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस छापेमारी करने के लिए मोहल्ला में पहुंच गई और कई घरों में छापेमारी करना शुरू कर दिया। इसी से नाराज होकर स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हालत विषम होने के बाद पुलिस ने किस तरह से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस ने  जबरन घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया। जिसमें कई लोगों को गंभीर रूप से चोटें आई है।