रांची के 20 प्राइमरी हेल्थ सेंटर को किया जायेगा अपग्रेड

झारखंड
Spread the love

सोनाहातू सीएचसी को बनाया जायेगा मॉडल

कलस्टर बेसिस पर ड्रिप एरिगेशन पर दिये दिशा निदेश

रांची। रांची उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला से संबंधित बैठक 5 फरवरी को हुई। इसमें उपायुक्त ने ट्रांसफार्मेशन ऑफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक रांची के अंतर्गत ईएपी (एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम) के तहत जेआईसीए फंड से ली जानेवाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिशा निर्देश दिये।

आकांक्षी जिला की सशक्त कमेटी की बैठक रांची जिला के तीन प्रस्तावों की मंजूरी के बाद ट्रांसफार्मेशन ऑफ एसपिरेशनल डिस्ट्रिक रांची के अंतर्गत ईएपी (एक्सटरनली एडेड प्रोग्राम) के तहत जेआईसीए फंड से ली जानेवाली योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के अपग्रडेशन और सोनाहातू सीएचसी को मॉडल बनाने के प्रोजेक्ट पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन और कार्यपालक अभियंता को प्राक्लन तैयार करने का आदेश दिया। जिला कृषि पदाधिकारी को उपायुक्त ने कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन को लेकर निर्देश दिये।

आपको बतायें कि आकांक्षी जिला की सशक्त कमेटी की बैठक में रांची जिला के तीन प्रस्तावों को स्वीकृति दी गयी थी। इसमें स्वास्थ्य एवं पोषण के दो और कृषि से संबंधित एक प्रस्ताव है। स्वास्थ्य एवं पोषण में जिला के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड करने के साथ सोनाहातू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मॉडल बनाने के प्रस्ताव को समिति द्वारा स्वीकृति दी गयी। कृषि में कलस्टर बेसिस पर ड्रिप इरिगेशन के प्रस्ताव को भी कमेटी ने मंजूरी दी थी।

बैठक में उपविकास आयुक्त अनन्य मित्तल, रांची सिविल सर्जन वीबी प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, डीपीएम हेल्थ रांची, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी सोनाहातू, बीपीएम सोनाहातू, जिला अभियंता जिला परिषद रांची, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, रांची, एसपिरेशनल डिस्ट्रिक फेलो (एडीफ) सुश्री पूजा कुमारी एवं प्रिया श्रुति उपस्थित थे।