आपको मिल सकता है 5 करोड़ तक इनाम, बस करने होंगे ये काम

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। करोड़ों रुपये कमाने का यह सुनहरा अवसर है। आपको 5 करोड़ रुपये तक इनाम मिल सकता है। इसके लिए आपको कुछ सूचनाएं देनी होगी। सूचना देने के बाद भी आपके नाम का खुलासा नहीं किया जाएगा।

दरअसल कालेधन और टैक्स चोरी के खिलाफ केंद्र सरकार ने एक मुहिम शुरू की है। इसके तहत कालाधन के बारे में जानकारी देने वालों को सरकार 5 करोड़ रुपये तक का इनाम देगी। आयकर विभाग ने भरोसा दिया है कि ब्लैक मनी की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आयकर विभाग के मुताबिक कोई भी व्यक्ति ब्लैक मनी से जुड़ी जानकारी दे सकता है। इसके लिए आयकर विभाग ने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर एक ऑटोमेटेड ई-पोर्टल लॉन्च किया है।

इस ई-पोर्टल पर जाकर कोई भी व्येक्ति टैक्स चोरी या विदेश में अघोषित संपत्ति के साथ ही बेनामी संपत्ति से जुड़ी शिकायत ऑनलाइन कर सकता है। केंद्र सरकार ने कहा कि इस ई-पोर्टल पर मिलने वाली शिकायतों पर विभाग तत्काल कार्रवाई करेगा।

वित्त मंत्रालय ने कहा कि कर चोरी को रोकने और ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देने की दिशा में ये कदम उठाया गया है। इसके तहत आप किसी भी व्यक्ति, कंपनी, देश या विदेशों में अवैध संपत्ति, बेनामी संपत्ति के बारे में ऑनलाइन शिकायत कर इनाम पा सकते हैं।