प्रेमी संग: मिलकर की भांजे की हत्या और कुएं में डाल दी लाश

अपराध
Spread the love

गोड्डा। प्रेम में पागल एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने 12 वर्षीय भांजे की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश कुएं में डाल दी। पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।

घटना गोड्डा जिले के मेहरमा प्रखंड के बलबड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत खट्टी सिमानपुर गांव की है।

बताया जाता है कि खट्टी गांव की नवविवाहिता प्रीति देवी का ससुराल के पड़ोसी 22 वर्षीय युवक एनके कापरी के साथ कई माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रीति देवी का पति शादी के बाद पंजाब मजदूरी करने चला गया।

पति के बाहर रहने के दौरान प्रीति का अवैध संबंध अपने पड़ोसी युवक एनके कापरी से हो गया था, जिसे अपने नाना घर में रह रहे 12 वर्षीय बालक मुकेश कुमार यादव ने कई बार देखा था। मामी एवं पड़ोस के युवक के अवैध संबंध की जानकारी उसने अपने नाना को भी दी थी।

मृतक बालक मुकेश कुमार यादव पीरपैंती प्रखंड के किशनदासपुर- गोपालपुर गांव का रहने वाला था, जो आठ माह से नाना घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। उसने अपनी मामी को कई बार गांव के ही युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था।

इसे लेकर पूर्व में कई बार महिला व उसके ससुर नवीन कापरी के बीच कहासुनी भी हुई थी। इस दौरान मामला बलबड्डा थाना भी पहुंचा था।

बालक मुकेश दोनों के अवैध संबंध की राह का रोड़ा बना हुआ था। आज भी मुकेश ने अपनी मामी को पड़ोसी युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। मुकेश की प्रीति देवी और उसके प्रेमी एनके यादव ने गला दबाकर हत्या कर दी।