- जिलों के स्थानीय अवकाश को जरूरत के अनुसार सामंजित करेंगे जिला शिक्षा अधीक्षक
रांची। झारखंड के उर्दू विद्यालयों में पूर्व की तरह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। जिलों में स्थानीय छुट्टी की जरूरत के अनुसार जिला शिक्षा अधीक्षक सामंजित करेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने पूर्व में जारी अवकाश तालिका में संशोधन करते हुए 22 जनवरी को यह आदेश जारी किया।
प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि 12 जनवरी, 2021 को राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 की अवकाश तालिका निर्गत की गई थी। विभिन्न शिक्षक संघों द्वारा प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष, 2021 की अवकाश तालिका में उर्दू विद्यालयों के लिए पूर्व निर्धारित साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को रखने के लिए अनुरोध किया गया है।
शिक्षक संघों से प्राप्त अनुरोध पर विचार करने के बाद अवकाश तालिका में संशोधन किया जाता है। इसके अनुसार उर्दू विद्यालयों में पूर्व की तरह शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। रविवार को विद्यालय कार्य दिवस होगा ।
निदेशालय द्वारा निर्गत अवकाश सूची के संबंध में अगर किसी जिला द्वारा स्थानीय अवकाश की आवश्यकता होती है, तो संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक अपने जिले के उपायुक्त से अनुमोदन प्राप्त कर अवकाश को सामंजित करेंगे। हालांकि अवकाश की अवधि 60 दिनों की होगी। इसकी सूचना निदेशालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध करायेंगे।
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बिजेंदर चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर और मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने संशोधन के लिए निदेशक का आभार जताया है। उन्होंने कहा इसे संघ की जीत बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व की अवकाश तालिका में उर्दू विद्यालय में सप्ताहिक अवकाश का स्पष्ट जिक्र नहीं दिया गया था। इससे पूरे राज्य में उर्दू विद्यालय में अवकाश को लेकर उहापोह की स्थिति थी। संघ ने सर्वप्रथम विद्यालय के लिए साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार करने की मांग की थी, जिसे निदेशक प्राथमिक शिक्षा ने मान लिया।