योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए विश्व हिंदू परिषद सहयोग राशि जमा करेगा। यह निर्णय जिले के जमुआ प्रखंड अंतर्गत पंच मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला गौ सेवा प्रमुख बालगोविंद यादव ने की। इसमें निधि संग्रह के लिए संयोजक, सहसंयोजक सहित अन्य का चयन किया गया।
मौके पर निर्णय लिया गया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के तहत गांव-गांव में जाकर निर्माण निधि संग्रह किया जाएगा। अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर के लिए प्रत्येक राम भक्त का सहयोग लिया जाएगा। परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर धन संग्रह करेगे। श्री रामभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत बैठक कर प्रखंड टोली संयोजक, सहसंयोजक, पंचायतों में पंचायत टोली प्रत्येक टोली में 5 संग्रहकर्ता और प्रति 5 टोली पर एक जमाकर्ता और एक हिसाब प्रमुख का चयन किया गया।
उक्त अवसर पर विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष पवन कुमार, खंड कार्यवाह राजेश यादव, पीयूष यादव, विनय कुमार राय, परमेश्वर यादव, मारुति नंदन पांडेय, निवास पांडेय, अमरेंद्र कुमार, संजय हाजरा, सूरज कुमार, रामरतन यादव, अमन भदानी, गणेश कुमार, दिनेश कुमार, रविंद्र कुमार रवि, बिरजु राम, टुनटुन यादव, सचिन, अंकित, सुमन आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।