सीमा पार से आने वाले हथियारों को सांबा सेक्टर से कश्मीर तक पहुंचाते थे दोनों
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के बिजविहाड़ा इलाके से सुरक्षाबलों ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इन दोनों ओवरग्राउंड वर्करों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
बिजविहाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों को ओवरग्राउंड वर्करों के मौजूद होने की सूचना मिली। इस पर सेना और पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के बीजबेहाड़ा के रहने वाले जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन के दो ओवरग्राउंड वर्करों उमर अहमद मलिक और सुहेल अहमद मलिक को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से दो असॉल्ट राइफल, एक पिस्तौल, 16 ग्रेनेड, असॉल्ट राइफल की 9 मैगजीन और पिस्तौल की 269 गोलियां भी बरामद हुई हैं। पकड़े गए ये दोनों ओवरग्राउंड वर्कर सीमा पार पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भारतीय सीमा के इस ओर आने वाले हथियारों को सांबा सेक्टर से कश्मीर तक पहुंचाते थे।