आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर समेत सभी प्रखंड स्तरीय कार्यालयों में शहीदों की स्मृति में सभी पदाधिकारी व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखा। साथ ही, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाहरणालय परिसर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
समाहरणालय परिसर इस मौके पर उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल समेत सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।