दुमका। राजकीय जनजातीय हिजला मेला के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन मांगेगा। इसे लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक हुई। इसमें उपायुक्त ने कहा कि जनजातीय हिजला मेला आयोजन के संबंध में पर्यटन विभाग से मार्गदर्शन की मांग की जाए। मार्गदर्शन मिलने के बाद ही इस पर चर्चा की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए लोग परम्परागत पूजा अर्चना कर सकते हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह, प्रशिक्षु आईएएस दीपक दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो के साथ स्थानीय जन प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी, समाज के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।