रांची। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मार्च, 2020 से रांची रेल मंडल पर खेल संबंधी सभी गतिविधि को स्थगित किया गया था। हटिया स्थित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में 17 जनवरी से पुनः खेल गतिविधियों को प्रारंभ किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सैयद सबा करीम ने प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। खिलाड़ियों के बीच ट्रैक सूट का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री करीम ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। फिटनेस पर ध्यान देने को कहा।
खेल प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन और रांची रेल मंडल पर पुनः खेल गतिविधियों के प्रारंभ के अवसर पर रांची रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) अमित कंचन, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी अवनीश, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) एआर दास, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता एस उरांव, मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव, मंडल वित्त प्रबंधक (समन्वय) टीकाराम मीणा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह संयुक्त क्रीड़ा अधिकारी डॉ देवराज बनर्जी, खेल सचिव प्रशांत मुखर्जी तथा राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान श्रीमती सुमराय टेटे, पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी ओम प्रकाश ठाकुर, कर्मचारी और खिलाड़ी उपस्थित थे।