ट्रक ने टोटो को मारी टक्कर, दो लोगों की हो गयी मौत

Uncategorized
Spread the love

देवघर। देवघर नगर थाना क्षेत्र के बाघमार स्टैंड के समीप सीमेंट लदे एक ट्रक ने टोटो में टक्कर मार दी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोककर पुलिस के हवाले कर दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पीसीआर को दी।

पीसीआर ने गंभीर रूप से घायल टोटो चालक चंदन कुमार और सोनू कुमार सिंह को सदर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों ने देवघर-बांका रोड स्थित बाघमार में सड़क जाम कर दी।

जानकारी मिलने पर नगर और रिखिया थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाने की कोशिश की। मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि सोनू घर से बोलकर क्रिकेट खेलने निकला था।

ग्रामीण नंदकिशोर दास ने पूर्व की तरह नो इंट्री लागू करने और परिवार वालों को मुआवजा देने की मांग की है।