बिहार में ठेले पर सब्जी बेचने वाले वेंडर्स को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत निबंधन करवाकर 10 हजार रुपए का ऋण दिलाया जाएगा। इसके लिए सरकार के स्तर पर हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा ने पटना जिले के प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पटना शहर के वेंडर्स के लिए ऋण की सुविधा बिहार राज्य सहकारी बैंक प्रदान करेगा। जबकि पटना शहर के अलावा वेंडर्स को यह सुविधा पाटलिपुत्र केंद्रीय सहकारी बैंक देगा।