उत्तर प्रदेश। भला चोर को कोई मालिक अपने यहां नौकर रख सकता है। यह सुनने में भी अटपटा लगता है। हालांकि आप यकीन करें, ऐसा हुआ है। यह वाक्या चर्चा का विषय भी बना हुआ है।
माफीनामा के साथ वापस
यह वाक्या सूबे के मेरठ के मोदीपुरम की है। यहां एक चोर जिस घर में चोरी किया था, वहीं वापस सामान लेकर पहुंच गया। चोरी का सामान माफीनामे के साथ लौटा दिया। फिर क्या मालिक ने पूरी बात सुनकर चोर को अपने फार्म हाउस पर ही नौकरी पर रख लिया। लोग चोर और मालिक की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं।
यह है पूरा मामला
एनएच-58 पर पल्लवपुरम थाना क्षेत्र रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव का नारायण फार्म हाउस है। जहां से कुछ दिन पहले हजारों रुपए के सामान चोरी हो गये थे। इसकी शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस जांच में जुट गई। इसी बीच एक दिन पहले आरोपी खुद ही चोरी किया हुआ सामान लेकर रालोद जिलाध्यक्ष के पास पहुंच गया और माफी मांगने लगा।
चोरी करने का बताया ये कारण
जिलाध्यक्ष राहुल देव ने चोरी करने और अब सामान लौटाने का कारण पूछा तो आरोपी फफक कर रोने लगा। उसने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है। उसके खाने के लिए पैसे भी नहीं थे। इसलिए उसने चोरी की। लेकिन, उसे अपने किए का बहुत पछतावा है। ऐसे में राहुल ने उसे नौकरी पर अपने फार्म हाउस में ही रख लिया।