आरोपी शेख बिलाल के खेत से बरामद हुआ कटा सिर

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। ओरमांझी सिरकटी लाश हत्‍याकांड में लड़की का सर मुख्‍य आरोपी शेख बिलाल की खेत से 12 जनवरी को बरामद कर लिया गया है। हत्याकांड को लेकर कटी सिर को पिठोरिया थाना के चंदवे गांव के विभिन्‍न जगहों पर ढूंढा जा रहा था। इस क्रम में तालाब में सिर ढूंढने का प्रयास किया गया।

सिर कटी लाश मामले में पुलिस ने गायब सिर बरामद किया। एसआईटी और पुलिस की टीम चंदवे गांव तालाब, खेत डॉग स्क्वायड और एफएसएल के साथ पहुंची।सिर की तलाश को लेकर बेलाल की पत्नी और बेटे को भी साथ लेकर पहुंची थी।

इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा कर लिया है। जिस युवती की हत्या की गयी है, वह चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल गांव की रहनेवाली सूफिया प्रवीण की थी। उसकी हत्या उसके पति शेख बिलाल ने ही की थी। सूफ‍िया ब‍िलाल की दूसरी पत्‍नी बताई जाती है।

जानकारी हो कि बतातें चलें कि 3 जनवरी, 21 को रांची जिले के ओरमांझी थाना अंतर्गत साईनाथ यूनिवर्सिटी के पीछे जीराबार टोले परसागदा के पलाश की झाड़ी में अज्ञात मृतिका की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। इस संदर्भ में ओरमांझी थाना में मामला दर्ज कि‍या गया है। इसका अनुसंधान किया जा रहा है।

पुलिस ने इस मामले में मुख्य अभियुक्त शेख बिलाल की तस्‍वीर 11 जनवरी को जारी की थी। वांछित/फरार अभि‍युक्‍त शेख बेलाल पिठोरिया थाना के चंदवे बस्‍ती का रहने वाला है। सिरकटी लाश की पहचान बताने या सुराख देने वालों को पुलिस ने 5 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा भी की थी।

पुलिस ने कहा था कि सूचना देने वाले का नाम और पता गुप्‍त रखा जाएगा। इसके लिए पुलिस अधिकारियों का फोन नंबर भी जारी किया गया है। आईजी अखिलेश झा ने 5 जनवरी को घटनास्थल का निरीक्षण किया।