प्रशांत अंबष्ठ
बोकारो। बच्चा छत पर खेल रहा था। अचानक छत पर सूखने के लिए रखी साड़ी उसके गले में फंस गई। घर वाले उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
यह घटना जिले के गोमियां थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारी तेली टोला में 29 जनवरी को घटी। उक्त टोला निवासी बासुदेव नायक का पुत्र आरभ कुमार (6) अपने घर की छत पर खेल रहा था। छत पर सुखाने के लिए बंधे तार में साड़ी टंगी हुई थी। खेलने के क्रम में साड़ी उसके गले में लिपट गयी।
उक्त घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई, जब बच्चे की मां छत पर गई तो देखा कि बच्चे के गले में बुरी तरह से साड़ी फंसी हुई है। गले में साड़ी फंसा देख घर के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। बच्चे को आनन-फानन में स्वांग स्थित मां सेवा सदन ले जाया गया। वहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित होने के बाद बच्चे के पिता को विश्वास नहीं हुआ। वे बच्चे को बोकारो ले गए।
बच्चे के चचेरे भाई मनीष कुमार साव ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरे भाई की तबियत खराब हो गई थी, जिसका इलाज कराने के लिए उक्त अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां हमें आश्वासन दिया गया कि अच्छी तरह से इलाज होगा। हालांकि एक घंटे तक कोई इलाज नहीं किया गया। ना ही ऑक्सीजन दिया गया। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन दिया गया है। पुलिस वहां पहुंची, लेकिन बच्चे को उनके परिजन अस्पताल से कहीं और ले जा चुके थे।