हाजीपुर। हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक के निकट स्थित एक आवासीय होटल के कमरे से मर्चेंट नेवी के जवान का शव मिला।
इस घटना की जानकारी होटल के मैनेजर ने नगर थाना की पुलिस को दी। मैनेजर ने पुलिस को बताया कि एक युवक होटल के कमरा संख्या 107 में रुका था तथा सुबह में उसे होटल खाली करना था।
दोपहर के बाद तक युवक ने अपना कमरा नहीं खोला, तो शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, तो उसका शव बेड पर पड़ा हुआ मिला। जवान का मोबाइल, पर्स, घड़ी, बाइक की चाबी एवं अन्य सामान कमरे में ही पाए गए हैं।
उसकी बाइक होटल के पार्किंग में लगी हुई है। जवान की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मृत जवान के मुंह से झाग निकला हुआ था। हालांकि मृत जवान के कमरा से किसी प्रकार का संदिग्ध सामान नहीं मिला है।
जवान के स्वजनों ने युवक की हत्या कर देने का आरोप लगाया है। स्वजनों ने घंटों होटल पर हंगामा किया। नगर थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। युवक दो बहनों में इकलौता भाई था।