कोलकाता। कोलकाता में विक्टोरिया मेमोरियल हॉल के सहयोग से हर साल होने वाले टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट का 2021 संस्करण रद्द कर दिया गया है। इस वर्ष और इस आईकॉनिक फेस्टीवल का जश्न मनाने के लिए 29 से 31 जनवरी तक शाम को वेबीनार का आयोजन किया जाएगा। इसका विवरण फेस्टीवल के सोशल मीडिया पेजों में जल्द ही पोस्ट किया जाएगा।
मीट स्थागित होने पर टाटा स्टील कॉर्पोरेट सर्विसेज के वाईस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी ने कहा कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट की मेजबानी करने में असमर्थ होने के कारण हम वास्तव में निराश हैं। एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट के रूप में हमारे संरक्षकों का स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी चिंता है। हमें उम्मीद है कि हमारे सभी स्टेकहोल्डरों की बढ़ती भागीदारी के साथ इस प्रीमियर लिटरेरी मीट के अगले संस्करण के साथ हम शानदार वापसी करेंगे।
टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट की डायरेक्टर मालविका बनर्जी ने कहा कि महामारी को देखते हुए जनवरी 2021 में होने वाला टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट इस वर्ष सिटी और विक्टोरिया मेमोरियल के साथ अपना जनवरी वाला अपॉइंटमेंट नहीं कर पाएगा। इस शहर और विदेशी रचनाकारों का कुंभ इस त्योहार का हृदय है। और, दर्शकों की बड़ी संख्या इस त्योहार की धड़कन है। चूंकि फिलहाल, दोनों संभव नहीं हैं, इसलिए इस वर्ष हम एक विराम लेंगे। 29-31 जनवरी की तीनसंध्याओं में हम पांच वेबीनारों का आयोजन करेंगे। इसकी विस्तृत जानकारी हम जल्दी ही अपने सोशल मीडिया पेजों में देंगे।