ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने लगाया रक्तदान शिविर

Uncategorized
Spread the love

धनबाद। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की धनबाद शाखा नंबर 1, शाखा नंबर 2 और लाइन ब्रांच द्वारा युवा दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर धनबाद शाखा-1, रेलवे ऑडिटोरियम के सामने, स्टेशन रोड पर लगा। यह सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चला। इसका उद्घाटन धनबाद मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल ने किया। विशिष्ट अतिथि वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जय प्रकाश सिंह और केंद्रीय अध्यक्ष (ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन, हाजीपुर ईसी जोन) डीके पांडेय थे।

रक्तदान शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के वीडी सिंह, पीके मिश्रा, एनके खवास, टीके साहू, चमारी राम, बीके दुबे, एके दा, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, प्रसंतो बनर्जी, मीणा कुंडू, जेके साहू, राजू चौबे, पीके सिंह, धुरंधर यादव, एके दास, परमेश्वर कुमार, तपन विश्वाजस, रंजीत कुमार यादव, मिथिलेश कुमार, सीएस प्रसाद और विश्वजीत मुखर्जी का योगदान रहा।

इस रक्तदान शिविर में रेलवे अस्पताल के प्रतिनिधि सीएमएस डॉ जीडी पंडा, डॉ जयंती कश्यप, सीनियर डीएमओ और द्वारिका जालान अस्पताल के डॉ एनके सिंह, ब्लड बैंक के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, सुदीप पाण्डेय, प्रशासक और उत्तम सोरेन, वरिष्ठ रक्त बैंक तकनीशियन उपस्थित थे।