राजद का काफिला दुर्घटनाग्रस्त, दस गाड़ियां टकरायीं, बाल-बाल बचे तेजस्वी

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला एक हादसे का शिकार हो गया। हालांकि इसमें किसी भी तरह की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है। जब राजद नेता अपना काफिला लेकर इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के बाद उनके परिजनों से मिलने के लिए जा रहे थे।

इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद मामले की जांच जारी है। इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव उनके परिजनों का हिम्मत बढ़ाने सारण जा रहे थे। इस दौरान गड़खा-मानपुर रोड में मठिया कमालपुर के पास उनके काफिले को दुर्घटना का सामना करना पड़ा।

काफिले की करीब दस गाड़ियां आपस में टकरा गयीं। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि किसी भी तरह की अनहोनी नहीं हुई और सभी सुरक्षित रूपेश सिंह के घर सारण पहुंचे।