राम बहादुर की मूंछ ऐसी कि रीझ गई थी अंग्रेजी मेम

बिहार
Spread the love

रेल थाने में तैनात गृह रक्षक राम बहादुर चौधरी किसी परिचय के मोहताज अब नहीं हैं। इनकी मूंछ ही ऐसी है कि लोगों ने इन्हें मूंछ वाले चौधरी बाबू के नाम से प्रसिद्धी दे दी है।

मूंछ भी साढ़े तीन फिट की है, जिसे ये बड़े शान से दोनों हाथ से लंबी तानकर दिखाते हैं।

पांच फिट सात इंच की कदकाठी के राम बहादुर चौधरी की मूंछ पर मार्गरेट किथ नामक अंग्रेजी मेम ऐसी रीझ गई थी कि अपने साथ ले जाने की जिद पकड़ ली थी। तब मार्गरेट ने कहा था मिस्टर चौधरी, मेरे साथ इंग्लैंड चलो। हम तुम्हें बर्मिंघम पैलेस घुमाएगा। टेम्स नदी दिखाएगा।

लेकिन चौधरी ने अंग्रेजी मेम का प्रस्ताव यह कहकर ठुकरा दिया कि हम संग्रामपुर के रामपुर कहुआ गांव के हैं। हम खेती-बारी कर लेंगे, पर परदेश नहीं जाएंगे।

मार्गरेट योग नगरी मुंगेर से भागलपुर आई थी। वह निराश हो कोलकाता होते वापस अपने देश चली गई।