परेड और विभिन्न विभागों की झांकियों का होगा प्रदर्शन
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में गणतंत्र दिवस समारोह पर प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का नहीं आयोजन होगा। परेड और विभिन्न विभागों की झांकियों का प्रदर्शन होगा। समारोह के आयोजन को लेकर रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में 11 जनवरी को बैठक हुई।
कोरोना को देखते हुए तैयारी का निर्देश
बैठक में रांची उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि इस बार कोविड संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस बार सिर्फ परेड और झांकियों के प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पालन करते हुए तैयारियां करने का निर्देश उन्होंने दिया। उपायुक्त ने कहा कि इस बार प्रभात फेरी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। पेयजल के कार्यपालक अभियंता को पेयजल आपूर्ति, वीआईपी टॉयलेट की व्यवस्था करने का आदेश उपायुक्त ने दिया। पथ निर्माण प्रमंडल को मोरहाबादी की ओर जानेवाली सड़कों की मरम्मत और साफ सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम तैयार करे
कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल-1 को आगंतुकों के लिए गैलरी निर्माण, आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग, स्टेज एवं साउंड बॉक्स के लिए टॉवर निर्माण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश उपायुक्त द्वारा दिया गया। मोरहाबादी मैदान में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था, संपर्क मार्गों में यातायात पुलिसकर्मियों की नियुक्ति एवं ट्रैफिक रुट बनाने का आदेश यातायात पुलिस अधीक्षक को दिया गया।
जिला नजारत उपसमाहर्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम, अतिथि के बैठने की व्यवस्था आदि से संबंधित तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन को चिकित्सा मेडिकल कैंप की व्यवस्था और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मोरहाबादी में अग्निशमन की व्यवस्था करने के साथ अन्य पदाधिकारियों को भी आवश्यक आदेश दिये गये। नगर निगम के पदाधिकारी को आयोजन स्थल मोरहाबादी मैदान और मैदान के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
चाक चौबंद होगी सुरक्षा व्यवस्था
गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त और एसएसपी ने तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने कहा कि गणतंत्र दिवस बेहतर माहौल में संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था किए जाएंगे। साथ ही, ट्रैफिक समस्या नहीं हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोविड संक्रमण से बचाव के साथ गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।