नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दामों में आज एक बार फिर से इजाफा किया। इसके बाद राजस्थान के गंगानगर में पेट्रोल की कीमत 98 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई, जबकि डीजल 90 रुपए के करीब पहुंच गया। महाराष्ट्र के परभणी में भी पेट्रोल 94.74 रु./लीटर पर पहुंच गया है।
मुंबई में पेट्रोल 92.62 और दिल्ली में 86.05 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। दिल्ली में 26 जनवरी को डीजल 76.23 रु. प्रति लीटर पर पहुंच गया। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 36-36 पैसे तक का इजाफा हुआ है। इससे पहले शनिवार को भी डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ी थीं।
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने दस सप्ताह में पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत में लगभग 6 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इसके चलते दोनों ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड-ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।
उल्लेखनीय है कि जनवरी में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले 20 दिन से कच्चे तेल की कीमत 55 से 56 डॉलर प्रति बैरल के बीच बनी हुई हैं।