ओपन कराटे कैश अवार्ड चैंपियनशिप का आयोजन, विजेता पुरस्कृत

खेल
Spread the love

रांची। डायनामिक प्रो कराटे प्रीमियर लीग के बैनर तले एक दिवसीय ओपन कराटे कैश अवार्ड चैंपियनशिप का आयोजन रांची के हिनू स्थित एयरपोर्ट ग्राउंड में 3 जनवरी को किया गया। इसमें 40 से 45 भार वर्ग जूनियर ब्यॉज में ओमैर अरफात, 40 से 45 जूनियर गर्ल्स भार वर्ग में राधिका कुमारी विजेता रहे। सब-जूनियर ब्यॉज 30 से 35 भार वर्ग में अर्णव राजपूत और 25 से 30 भार वर्ग सब-जूनियर ब्यॉज में एमडी शीरन विनर घोषित किये गये।

विनर खिलाडियों को अतिथि मोहम्मद इबरार कुरैशी, जमील अंसारी ने कैश अवार्ड देकर सम्मानित किया। यह प्रतियोगिता हर महीने के दूसरे संडे को कराया जाएगा। प्रतियोगिता कराने का उद्देश्य झारखंड के बच्चों में कराटे को लोकप्रिय बनाना और सभी का एक्सपीरिएंस लेवल बढाना है।

प्रतियोगिता में हिमांशु कुमार और खुशबू कुमारी रेफरी की भूमिका निभाई। सोनू साहू, ओवैस अरफात, अजित कुमार, काजल कुमारी गुप्ता और रोहिणी टोप्पो ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सेंसेई मोहम्मद इबरार कुरैशी की देखरेख में प्रतियोगिता हुई। मौके पर किरण कुमारी, आरव छत्री, अंशु कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।