लखनऊ। सूबे की सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए कई अफसरों को चपरासी और चौकीदार बना दिया। इन्हें छह साल पहले गलत ढंग से प्रोन्नति दी गई थी। इन अफसरों को तत्काल पदभार ग्रहण करने का आदेश दिया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए योगी सरकार ने प्रदेश के सूचना विभाग में तैनात 4 अपर सूचना अधिकारियों को डिमोट कर दिया। उन्हें चपरासी, चौकीदार और सिनेमा ऑपरेटर और प्रचार सहायक बना दिया है।
नवंबर, 2014 में जब यूपी में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार चल रही थी, तब इन सबका गलत ढंग से प्रमोशन किया गया था। इन्हें नियम विरुद्ध तरीके से आगे बढ़ाया गया था। इसपर वर्तमान सरकार ने एक्शन लिया है।