कोरोना टीकाकरण से नहीं हुई वॉर्ड ब्वॉय की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा

उत्तर प्रदेश मुख्य समाचार
Spread the love

उत्तर प्रदेश। कोरोना टीकाकरण के बाद मुरादाबाद के वॉर्ड ब्वॉय की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है। उसकी मौत टीकाकरण से नहीं हुई है। मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराया गया था। इसमें पता चला है कि उसकी मौत कोरोना वैक्सीन के दुष्प्रभाव से नहीं, बल्कि दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई थी।

जानकारी हो क‍ि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 46 साल के वॉर्ड ब्वॉय महिपाल सिंह को 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाया गया था. वह जिला अस्पताल में कार्यरत था। परिवार ने आरोप लगाया था कि टीका लगाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद महिपाल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जिला अस्पताल में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

परिवार का आरोप है कि टीका लगाने के पहले महिपाल की मेडिकल जांच भी नहीं की गई थी। महिपाल की मौत के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे मुरादाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी एससी गर्ग ने कहा है कि महिपाल को सीने में जकड़न और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।