डीजीपी पर बरसे नीतीश, कहा-पता चला आप फोन ही नहीं उठाते

बिहार मुख्य समाचार
Spread the love

पटना। अटल पथ का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्रकारों ने घेर लिया। पटना में हुए रूपेश सिंह हत्याकांड को लेकर एक के बाद एक हुए सवालों का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा कि कोई भी अपराध हो या परेशानी हो आप सीधे डीजीपी को बताएं।

इस बात पर पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि वो फोन नहीं उठाते हैं। बस ये बात सुनते ही नीतीश कुमार भड़क गए और उन्होंने सीधे डीजीपी को फोन घुमा दिया और जमकर फटकार लगायी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को आर ब्लॉक-दीघा पुल का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी दौरान मीडिया ने उनसे रूपेश हत्‍याकांड पर सवाल पूछना शुरू कर दिया। नीतीश कुमार ने कहा कि मीडियावाले विपक्ष की भाषा न बोलें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आपको किसी अपराध के बारे में जानकारी मिलती है तो सीधा हमें बताएं।