भारतीय रेल देशभर में गर्मी में चलाएगी 217 स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली देश मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। भारतीय रेल गर्मी के मौसम में यात्रियों के लिए सुगम और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त 4010 विशेष फेरे की स्वीकृति दी। विशेष ट्रेनें देशभर के रेल मार्गों पर प्रमुख गंतव्यों को जोड़ेंगी।

भारतीय रेल गर्मी के इस मौसम में रेलयात्रियों की सुविधा और यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए इस वर्ष 217 स्पेशल ट्रेनों के 4010 फेरे चला रही है। देश भर के प्रमुख स्थलों को रेल मार्गों से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है।

सीटों को एकाधिकार में लेने, ओवर चार्जिंग तथा दलाली गतिविधियों जैसे कदाचार पर नजर रखी जा रही है और कठोरतापूर्वक निगरानी की जा रही है।

गर्मी स्पेशल-2023 का सारांश

क्रम सं.रेलजोनल रेल द्वारा अधिसूचित ट्रेनों की सं.जोनल रेल द्वारा अधिसूचित फेरों की सं.
1सीआर10100
2ईआर428
3ईसीआर10296
4ईसीओआर00
5एनसीआर00
6एनईआर00
7एनएफआर00
8एनआर00
9एनडब्ल्यूआर16368
10एससीआर48528
11एसईआर00
12एसईसीआर00
13एसडब्ल्यूआर691768
14एसआर2076
15डब्ल्यूसीआर00
16डब्ल्यूआर40846
17केआरसीएल00
.. कुल योग2174010