नई दिल्ली। किसान नेता और सरकार के बीच 15 जनवरी को 9वें दौर की हुई वार्ता भी बेनतीजा रही। अगली बैठक 19 जनवरी को तय की गई है। सरकार के साथ वार्ता के बाद किसान नेता बोले, ‘कोई समाधान नहीं निकला, ना कृषि कानूनों पर ना एमएसपी पर। 19 जनवरी को फिर से मुलाकात होगी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार से ही हम बात करेंगे। दो ही बिंदु है। कृषि के तीन कानून वापस हो और MSP पर बात हो। हम कोर्ट की कमेटी के पास नहीं जाएंगे। हम सरकार से ही बात करेंगे।
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान यूनियन के साथ 9वें दौर की वार्ता समाप्त हुई। तीनों कानूनों पर चर्चा हुई। आवश्यक वस्तु अधिनियम पर विस्तार से चर्चा हुई। उनकी शंकाओं के समाधान की कोशिश की गई। यूनियन और सरकार ने तय किया की 19 जनवरी को 12 बजे फिर से चर्चा होगी।