पलामू। पलामू के मानतू थाना क्षेत्र के कुंडीलपुर गांव में जमीन विवाद में पूर्व नक्सली ने पहले एक ग्रामीण को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नक्सली और उसकी पत्नी को घेरकर दोनों की हत्या कर दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच में जुट गई है। अनहोनी की आशंका को लेकर पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। चप्पे-चप्पे पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है।