सोशल मीडिया पर वायरल हुई गुरु रंधावा के साथ मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर

मनोरंजन मुंबई
Spread the love

मुंबई। मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो काफी वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह एक लड़की का हाथ थामे हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गुरु रंधावा ने लिखा-‘नया साल, नई शुरुआत।’

तस्वीर में गुरु रंधावा ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहने हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं, वहीं गुरु रंधावा के साथ नजर आ रही मिस्ट्री गर्ल ऑरेंज कलर के सूट और खुले बालों में नजर आ रही हैं। तस्वीर में लड़की का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा हैं। इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही गुरु रंधावा फैंस के बीच चर्चा में आ गए हैं और फैंस ये जानने को उत्सुक है कि आखिर ये लड़की कौन है? क्या सच में गुरु रंधावा की जिंदगी में कोई आ गया है या फिर ये उनके अगले प्रोजेक्ट की हिंट है! बहरहाल गुरु रंधावा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता सा लग गया है। उनकी दोस्त और अभिनेत्री नोरा फतेही ने भी उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें बधाई दी है। नोरा ने लिखा-‘बधाई हो बाबा।’

गुरु रंधावा एक मशहूर पंजाबी सिंगर है ,लेकिन उन्होंने पंजाबी फिल्मों के साथ -साथ हिंदी फिल्मों में भी कई गीत गाये हैं और दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई है। उनके द्वारा गाये गानों में सूट-सूट (हिंदी मीडियम), बन जा रानी (तुम्हारी सुलू), पटोला (ब्लैकमेल), मोरनी बनके (बधाई हो), लगदी लाहौर दी (स्ट्रीट डांसर 3 डी) फैंस के बीच काफी पसंद किया और ये गाने सुपरहिट हुए।