थाईलैंड ओपन : मारिन ने महिला व विक्टर एक्सेलसन ने जीता पुरुष एकल वर्ग का खिताब

खेल
Spread the love


बैंकॉक। स्पेन की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने टोयोटा थाईलैंड ओपन के महिला एकल का खिताब जीत लिया है। वहीं डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने पुरुष एकल वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

वर्तमान ओलंपिक चैंपियन मारिन ने रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में शीर्ष वरीय ताए जू यिंग को 48 मिनट तक चले मुकाबले में 21-19, 21-17 से हराया। बता दें कि मारिन ने 15 दिन के भीतर अपना दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब जीता है। इससे पहले मारिन ने यहीं आयोजित योनेक्स थाईलैंड ओपन खिताब अपने नाम किया था।

दूसरी तरफ रविवार को ही आयोजित पुरूष एकल वर्ग के खिताबी मुकाबले में विक्टर ने हांस क्रिस्टीयन सोलबर्ग विटिंगुस को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-11, 21-7 से हराया। विक्टर का भी दो सप्ताह के अंतराल पर यह दूसरा थाईलैंड ओपन खिताब है। इससे पहले विक्टर ने भी योनेक्स थाईलैंड ओपन खिताब अपने नाम किया था।

उल्लेखनीय है कि थाईलैंड ने बायो सेक्योर बबल में दर्शकों के बिना ही दो सप्ताह के भीतर दो टूर्नामेंट का आयोजन कराया।