रंजीत और मुस्कान के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महाधरना

झारखंड
Spread the love

योगेश कुमार पांडेय

गिरिडीह। जिले के चर्चित रंजीत साव और मुस्कान पांडेय हत्याकांड में हत्यारों की गिरफ्तारी अब तक नहीं हो पाई है। इससे लोग गुस्‍से में हैं। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने श्री बजरंग कृपा संघ के बैनर तले 19 जनवरी को गिरिडीह के अंबेडकर चौक पर महाधरना दिया। इस महाधरना में हजारों लोग शामिल हुए। महाधरना में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्‍सा लिया।

विभाकर पांडेय की अगुवाई में आयोजित इस महाधरना के माध्यम से प्रशासन को आगाह किया गया। लोगों ने कहा कि रंजीत साव के हत्यारे की एक माह बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मुस्कान पांडेय की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत की अब तक गुत्थी पुलिस नहीं सुलझा पाई है।

लोगों ने कहा कि इन हत्याकांडों का उद्भेदन करते हुए पुलिस हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करें। अन्यथा हमलोगों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। महाधरना प्रदर्शन के बाद विभाकर पांडे व अन्य बजरंग कृपा संघ के सदस्यों ने उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा। जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।