बिटकाइन में बड़े मुनाफे की लालच में गवायें लाखों रुपये

अन्य राज्य अपराध देश
Spread the love

जयपुर। सूबे के जोधपुर शहर के एक सरकारी स्कूल व्याख्याता को एक गुजराती ने बिटकाइन की स्कीम समझाकर अपने झांसे में लिया। फिर एक साथ हवाला के जरिए 15 लाख रुपये ले लिए। अब गुजराती और उसके साथ फोन बंद कर बैठे है। रुपयों का लेन देन इसी 18 जनवरी को हुआ है।

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि भदवासिया स्थित परिहार नगर का रहने वाला जयप्रकाश नारायण पुत्र प्रभुदयाल पेशे से सरकारी स्कूल में व्याख्याता है। उनकी पिछले चार पांच माह से गुजरात के जयेश भाई, राजेंद्र सिंह, रसुल और राहुल नाम के शख्स से फोनिंग बात होती थी। इन लोगों ने एक दिन बिटकाइन की बात करते हुए बड़ा मुनाफा होने का प्रलोभन दिया और दी गई रकम को दोगुना करना बताया। इतने समय तक तो कॉल से बात चलती रही। फिर 18 जनवरी को रुपयों लेन देन की बात हुई।

झांसे में आए जयप्रकाश नारायण ने हवाला के जरिए 15 लाख रुपये आढतियां तक पहुंचा दिया। बाद में इन लोगों से संपर्क साधा तो फोन बंद आने लगा। पिछले तीन दिन से कोई संवाद नहीं होने पर वह मंगलवार को थाने पहुंचे और केस दर्ज कराया। महामंदिर पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर तफ्तीश आरंभ की है।