
रांची। लायन्स क्लब ऑफ रांची ईस्ट द्वारा विश्व सेवा सप्ताह के अंतिम दिन लायंस इंटरनेशनल के संस्थापक मेल्विन जोंस का 142वां जन्मदिन मनाया गया। लायंस इंटरनेशनल ने अपनी स्थापना के 104 सेवा वर्ष पूरे किया। आज आयोजित इस कार्यक्रम में जिलापाल राजेश गुप्ता पवन, एरिया लीडर राजीव लोचन और लायंस इंटरनेशनल द्वारा सदस्यों को एमजेएफ पलेक (plaque) और शेयर पिन देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञातव्य हो कि विशिष्ट सेवा एवं योगदान करने वाले सदस्य इस श्रेणी में शामिल और सम्मानित किए जाते हैं। आज सम्मानित किये जाने वाले सदस्य सुनील केडिया, रिंकू बैनर्जी, अनुपमा लोचन, नरेश कुमार शामिल हैं।
सभी सदस्यों ने इस वर्ष और भी ज्यादा उत्साह से सेवा कार्य करने की प्रतिबद्धता दुहराई। मौके पर वीके महेंद्रू, सुनील केडिया, संजय पोद्दार, दिवाकर राजगढ़िया, कमाल जैन, नेमि अग्रवाल, आनंद कोठारी, अमित कुमार, सतीश गुप्ता, अमरजीत गिरधर, संदीप केडिया, रामकृष्ण आदि उपस्थित थे।