मुंबई। फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में करीना कपूर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए योगासन करती हुईं नजर आ रही हैं। करीना की यह तस्वीरें उनके लेटेस्ट फोटोशूट की है, जिसे खुद करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
करीना कपूर की ये तस्वीरें हर किसी का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। गौरतलब है, करीना कपूर खान इन दिनों अपनी सेकेण्ड प्रेग्नेंसी इंजॉय कर रही हैं। करीना कपूर खान ने अक्टूबर 2012 में अभिनेता सैफ अली खान ने शादी की थी और साल 2016 में इस कपल का एक बेटा हुआ, जिसका नाम तैमूर है।
करीना कपूर खान एक बार फिर से मां बनने वाली है। जल्द ही अपने दूसरे बच्चे को जन्म देंगी। अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही करीना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही आमिर खान के साथ फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा में लीड रोल में नजर आयेंगी। इसके अलावा करीना करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख्त’ में भी नजर आयेंगी।