मुंबई। अभिनेत्री कंगना रनौत ने स्वामी विवेकानंद की 158 वीं जयंती पर उन्हें याद किया। अभिनेत्री ने ट्वीट कर लिखा-‘जब मेरा दुनिया से मोहभंग हो गया था,तब आपने मुझे उद्देश्य दिया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को अपना गुरु बताते हुए लिखा-‘जब मैं खो गई थी तो आप मुझे मिल गए थे, जब मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं थी, जब मेरा दुनिया से मोहभंग हो गया था और मुझे आशा नहीं थी तब आपने मुझे उद्देश्य दिया। मेरे गुरु से बढ़कर कोई भगवान नहीं है।’
कंगना रनौत हमेशा से ये मानती रही हैं कि स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों ने उनके जीवन पर काफी प्रभाव डाला है और उन्हें अपनी जिंदगी के मुश्किलों दौर में स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों से काफी प्रेरणा मिली है। उनके उद्देश्यों से प्रेरणा लेकर ही वह अपनी जिंदगी के मुश्किल के दौर से उबर सकी हैं। अपनी बेबाकी के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘धाकड़’ की तैयारियों में लगी हुई है। इस फिल्म के अलावा वह फिल्म ‘तेजस’ और ‘थलाइवी’ में भी नजर आएंगी।