खूंटी में पत्रकार के बेटे की गला रेतकर हत्या

अपराध
Spread the love

खूंटी। खूंटी के वरिष्ठ पत्रकार अनिल मिश्रा के छोटे बेटे संकेत कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गयी। उसका शव कर्रा थाना क्षेत्र के छाता नदी जंगल में जली हुई अवस्था में मिला है।

कर्रा पुलिस ने शव बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस इस वारदात में शामिल अपराधियों की धर-पकड़ के लिए सघन छापेमारी अभियान चला रही है।

हालांकि, अभी तक पुलिस को हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है।

झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु शंकर उपाध्याय और प्रदेश सचिव शिव कुमार सिंह ने खूंटी पुलिस से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग करते हुए कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की है।