लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ जनपद में जन्में गुजरात कैडर के सेवानिवृत आईएसएस अधिकारी अरविन्द कुमार शर्मा गुरुवार को भाजपा में शामिल हो गए। सूत्रों की मानें तो भाजपा इनको यूपी से विधान परिषद सदस्य बनाएगी। श्री शर्मा यूपी के मऊ जनपद के मुहम्दाबाद के गोहना तहसील के रानीपुर विकास के अन्तर्गत काझाखुर्द गांव के मूल निवासी हैं।
अरविन्द कुमार शर्मा करीब 20 वर्षो तक प्रधानमंत्री मोदी के साथ काम किये हैं। वह प्रधानमंत्री के विश्वासपात्रों में से एक हैं। श्री शर्मा 2022 में सेवानिवृत होने वाले थे। उन्होंने अचानक स्वैच्छिक सेवानिवृत लेकर भाजपा में शामिल होकर सियासी पारी की शुरूआत कर दी है।
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद श्री शर्मा ने कहा कि ‘मैं मऊ के एक पिछड़े गांव का हूं। पार्टी जो भी दायित्व देगी, उसका निर्वहन करुंगा। बुधवार रात में मुझे कहा कि आपको भाजपा की सदस्यता लेनी है।
अरविन्द कुमार शर्मा 1988 बैच के गुजरात कैडर के अधिकारी हैं। उन्होंने 2001 से लेकर 2013 तक गुजरात में विभिन्न पदों पर काम किया। जब प्रधानमंत्री का दायित्व संभालने के लिए नरेन्द्र भाई मोदी दिल्ली आये तो उन्हें पीएमओ में दिल्ली बुला लिया गया है। मौजूदा समय में वो केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम मंत्रालय में सचिव के पद पर थे।