इंडियन ऑयल ने ग्राहक दिवस मनाया

झारखंड बिज़नेस
Spread the love

रांची। इंडियन ऑयल के सभी ऑउट लेट पर 9 जनवरी को ग्राहक दिवस मनाया। इस अवसर पर शाम्भवी फ्यूल सेंटर में रांची मंडल के उपमहाप्रबंधक और तीनो तेल कंपनियों राज्य समन्यवयक कौशिक चैटर्जी ने ग्राहकों के साथ मिल कर केक काटा।

पेट्रोल पंप में आने वाले ग्राहकों के बीच केक और टॉफी वितरित किया गया। मौके पर इंडियन ऑयल के वरीय प्रबंधक राकेश कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य तिग्गा, प्रमोद कुमार समेत ग्राहक मौजूद थे।