भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली को 2-0 से हराया

खेल
Spread the love


सैंटियागो। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने चिली दौरे पर अपना अजेय क्रम बरकरार रखते हुए चिली की राष्ट्रीय सीनियर टीम को 2-0 से हरा दिया।

शनिवार को खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल दिखाया।शुरुआत के पहले तीन क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। सफलता किसी को नहीं मिली।

मैच के दोनों गोल अंतिम क्वार्टर में हुए। भारत ने अंतिम क्वार्टर की शुरुआत में गोल करते हुए 1-0 की लीड ली और फिर 56वें मिनट में हासिल पेनाल्ट कार्नर पर गोल करते हुए निर्णायक जीत हासिल की।