अंतर जिला हथियार तस्करों से भारी मात्रा में हथियार बरामद

अपराध बिहार
Spread the love

नवगछिया जिरोमाइल में दो अंतर जिला हथियार तस्करों को पुलिस ने पकड़ा। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है। नवगछिया क्षेत्र में हथियार तस्‍करों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई है।

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दोनों तस्‍कर बेगूसराय और मुंगेर जिले के रहने वाले हैं।

एसपी ने कहा बेगूसराय के पटेल चौक हतारगंज बड़ा गली नंबर तीन निवासी सोनू आलम और मुंगेर के कटरिया मुरली निवासी अरविंद कुमार से पूछताछ की जा रही है। इसके पास से 20 अर्द्धनिर्मित पिस्टल, 20 बैरल (7.65 एमएम), 20 हजार रुपये नकद, चार पीस 315 बोर की गोली, एक स्मार्ट फोन बरमाद किया गया।

एसपी ने बताया कि नवगछिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेगूसराय की ओर से नवगछिया जिरोमाइल में हथियार तस्कर आने वाला हैं। एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया।

टीम में एसटीएफ के साथ नवगछिया थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार, पीएसआई विकास कुमार थे।

जिरोमाइल में छापेमारी की गई तो हथियार के साथ दोनों तस्कर गिरफ्तार हुए। इस संबंध में नवगछिया थाना में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज कराई गई।